
शिशु कीनाराम का बचपन ग्राम की आम्रावलियों एवं वानगंगा के किनारे बीतने लगा, आप धीरे धीरे सयाने होने लगे और प्रारंभिक शिक्षा के बाद आपके माता-पिता ने आपका विवाह बचपन में ही कात्यायनी देबी के साथ कर दिया गौना के पूर्व ही पत्नी का शिवलोकगमन हो गया जिससे आपके मन में तीब्र वैराग्य के भाव का उदय हुआ कु ही दिनो में माता और पिता का भी शिवलोक गमन हो गया ।
जन्म-सिद्ध एकाकी किनाराम तीर्थ यात्रा पर निकल पडे,वैष्णव आन्दोलन से उदासीन बहुत से वैष्णवो ने इनका आश्रय ग्रहण किया ।तीर्थाटन में बाबा किनाराम जहॉ-जहाॅ ठहरते गये उक्त आसन की पूजा के लिए उक्त वैष्णओ में से ही कुछ को उन्होने छोड दिया । बाबा किनाराम कभी वैष्णव नही हुये ।
आपके श्ष्यि सूुदाय में जो लोग राजसी ढंग से रहना चाहते थे उनको आपने वैष्णव मत की शिक्षा दी, जो वास्तविकता को जानना चाहते थे ओर सात्विक ढंग से रहना चाहते थे तथा किसी धर्म या जाति के प्रति दुराव नही रखते थे ,उनहें बाबा ने अघोर पद की दीक्षा दी ।
आओ चलो, दीप रखते हैं (कविता)
-
आओ चलो, दीप रखते हैं कविता जीवन के हर उस कोने को प्रकाशित करने का आह्वान है
जहां हमारा घर, हमारा प्रेम, और हमारी स्मृतियां...
The post आओ चलो, दीप रखते ह...
1 महीना पहले






1:41 am
मनोज कुमार सिह
Posted in: 
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें